Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Online Application Filling Begin, Eligibility Criteria, Date , Document & Fees | know all about Bihar B.Ed Admission 2024

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Online Application : Full Information

Bihar B.ED Entrance Exam 2024: वे सभी स्टूडेंट्स जो कि, Bihar B.ED के Entrance Exam की तैयारी कर रहे है और Notification के जारी होने का इंतजार कर रहे है उनके इंतजार घड़िया समाप्त हो चुकी है क्योंकि Bihar B.ED Entrance Exam 2024 को जारी कर दिया गया है जिसकी हम, आपको पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगें।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Online Application : Notification

आपको बता दें कि, Bihar B.ED Entrance Exam 2024 को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत 3 मई, 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरु कर दिया गया है जिसमे आप 26 मई, 2024 ( Registration last date) तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्रपप्त कर सकें तथा और अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Bihar B.ED Entrance Exam 2024 – Overview

Name of the UniversityLalit Narayan Mithila university, Darbhanga Bihar (LNMU)

 

Name of the TestBihar B.Ed. Common Entrance Test (CET- BED)-2024
Name of the ArticleBihar B.Ed Admission 2024
Type of ArticleApply Online 20024
Total Seat37,350
Online Application Begins From3rd May, 2024
Last Date of Online Application26th May, 2024
Applying Mode?Online Mode Only. 
Application Fees?UR – 1000

EBC, BC, EWS, Women and Disabled – ₹ 750 Rs and SC/ST-500 Rs only

Official Website Click Here

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Online Application : Overview

अपने इस आर्टिकल में, हम आप सभी युवाओं एंव विद्यार्थियो का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET- BED)-2024 के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है।

साथ ही साथ हम आपको बता देना चाहते है कि, Bihar B.ED Online Form 2024 के तहत आवेदन करने लिए आप सभी विद्यार्थियो एंव आवेदको को Online आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमें आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कर सकें तथा और अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Important Date of Bihar BEd Admission 2024?

Online Application Begin3rd May, 2024
B.ed Form 2024 Last Date of Online Application26th May, 2024
Online Application apply  Date3 May, 2024 to 26 May, 2024
Application Fill With Late Fees27 May, 2024 to 02 june, 2024
Application form Correction and fees submit01 May, 2024 to 04 june, 2024
Admit Card Date17 june, 2024
Exam Date25 june, 2024 (Tuesday)

Bihar B.ED Entrance Exam 2024 और लोक सभा चुनाव 2024  :  New Update ?

इस आर्टिकल मे हम, आप सभी स्टूडेंट्स सहित परीक्षार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए हम, आपको विस्तार से Bihar B.Ed प्रवेश परीक्षा 2024 और लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर जारी न्यू अपडेट्स के बारे मे बतायेगें जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

क्या लोक सभा चुनाव 2024 के कारण स्थगित हो जायेगी प्रवेश परीक्षा?

• यहां हम, अपने सभी स्टूडेंट्स को बताना चाहते है कि, ललित नारायण मिथिला युनिवर्सिटी द्वारा आगामी 30 जून, 2024 के दिन Bihar B.ED Entrance Exam 2024 का आयोजन किया जाने वाला है लेकिन इसी बीच 1 जून, 2024 को बिहार के पटना, आरा, बक्सर और सासाराम जैसे जिलों में लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन किया जायेगा जिसकी वजह से हमे, उम्मीद है कि, प्रवेश परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा सकता है।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Online Application  :  जाने कब जारी होगा Bihar B.ED Entrance Exam 2024 का प्रवेश पत्र ?

• हम, आप सभी परीक्षार्थियो को बताना चाहतेहै कि, बिहार राज्य के कुल 13 यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने के लिए Bihar B.ED Entrance Exam 2024 का Admit Card   / एडमिट कार्ड मुख्यतौर पर 21 जून, 2024 के दिन जारी किया जायेगा जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको समय समय पर प्रदान करेगें ताकि आप निश्चिन्त रहे । 

Expected Application Fees For Bihar B.Ed Admission 2024?

CategoryApplication fees
General / Unreserved candidates.RS 1000
Differently-Abled / EBC / BC / Women/EWS.RS 750
SC/ST Category Candidates.RS₹ 500
Bihar B.ed Date of Exam25th June, 2024

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Online Application : Required Document For Bihar B.ED Entrance Exam 2024?

Bihar B.ED प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो को तैयार रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

• आवेदक स्टूडेंट का Photo एंव Singnature / हस्ताक्षर,

• विद्यार्थी / आवेदक का Aadhar Card

•उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र (अनिवार्य)

•दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि जरुर हो)

• P.G मार्कशीट

• 10th, 12th और स्त्रातक का मार्कशीट (अनिवार्य) आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको आवेदन के दौरान स्कैन करके अपलोड करना होगा।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Online Application : Required Bihar B.ed eligibility criteria 2024?

सभी स्टूडेंट्स को इस प्रवेश परीक्षा मे हिस्सा लेने हेतु कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

• Bihar B.ED Entrance Exam 2024 मे आवेदन करने हेतु सभी स्नातक पास होने चाहिए,

• कम से कम 50% अंक के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो,

• 55% अंको के साथ मास्टर इन सांइस, सोशल सांइस, मानवता और इजीनियरिंग, और टेक्नोलॉजी उत्तीर्ण किया हो और

• बिहार सरकार के नियमो अनुसार पिछड़े वर्गो अति पिछड़े वर्गों और विक्लांग के लिए छुट भी प्रदान की गई है आदि।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Online Application : How to Apply Bihar B.ED Entrance Exam 2024 Online?

आप सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि, इस प्रवेश परीक्षा मे हिस्सा लेना चाहते है वे आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो करके पंजीकरण कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Step 1 – Please Register Yourself First

• Bihar B.ED Entrance Exam 2024 मे दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप के इसकी official website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

•होम – पेज पर आने के बाद आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा,

• इसी सेक्शन मे आपको Online Registration का लिंक मिलेगा जिस

•होम पेज पर आने के बाद आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा,

• इसी सेक्शन मे आपको Online Registration का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

•क्लिक करने बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,

• सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रख लेना होगा।

Step 2- Login Into The Portal & Apply Online

• रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,

•लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,

• मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,

• इसके बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करना होगा,

•अब आपको पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी जो कि, इस प्रकार की होगी –

Quick Links

Bihar CET B.Ed Notes For Entrance Exam 2024(NCERT Based with PYQ) Buy Link

 

Click Here
Official websiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Direct Link To Apply OnlineDirect Link

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top