Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 – लाभ एंव विशेषतायें
अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बिहार बोर्ड NSP CSS Scholarship 2024 के तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं ।
1 • Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 के तहत बिहार राज्य का प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी इस NSP Portal की मदद से स्कॉलरशिप आवेदन कर सकते है,
2• आपको बता दें कि, इस पोर्टल पर उपलब्ध Scholarship हेतु आवेदन करने के लिए आपको कहीं आने जाने की जरुरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे – बैठे ही Central Sector Scholarship अप्लाई कर सकते है।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभो एंव विशेषताओं के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इस Scholarship योजना मे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
How to Apply Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 : ONLINE
बिहार राज्य के हमारे सभी स्टूडेंट्स जो कि, सेंट्रल सेक्टर स्कीम मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ STEPS को फॉलो करना होगा जो कि,नीचे डिय गए है।
STEP 1 – Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 में आवेदन हेतु NSP Portal पर नया पंजीकरण करें ।
STEP 2 – Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा । NSP OFFICIAL
STEP 3 – HOME PAGE पर आने के बाद आपको Applicant Corner का सेक्शन मिलेगा, जिसमे आपको New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको CLICK करना होगा ।
• Fresh Application
• Renewal Application
STEP 4 – अब आपको यहां पर Fresh Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
STEP 5 – क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
STEP 6 – मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड करना होगा और
STEP 7 – अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक तरीके से भरना होगा और अन्त मे, आपको SUBMET के विकल्प पर क्लिक करके इसका LOGIN I.D व PASSWORD प्राप्त कर लेना होगा ।