CBSE Exam Pattern Change 2024 : अब ये होगा 11वीं-12वीं का नया एग्जाम पैटर्न

CBSE Exam Pattern Change 2024 : अब ये होगा 11वीं-12वीं का नया एग्जाम पैटर्न, 

CBSE Exam Format Change: CBSE बोर्ड ने 11वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है ताकि छात्र रटने के बजाय सीखने पर ज्यादा फोकस करें. यह बदलाव 2024-25 एकडेमिक SESSION से लागू होंगे.

CBSE 11th-12th Exam Pattern Changed :

CBSE के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस साल 2024-25 सेशन में 11वीं और 12वीं क्लास में पहुंचने वाले छात्रों को नए एग्जाम पैटर्न के तहत पढ़ाई करनी होगी. केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों की रट्टामार की आदत को बदलने और कॉन्सेप्ट को समझने पर जोर देने के लिए पिछले एग्जाम पैटर्न में बदलाव किए हैं.

CBSE 11th-12th Exam Pattern : यहां समझें 11वीं-12वीं का नया एग्जाम पैटर्न

जो 2024-25 एकेडमिक सेशन में 11वीं या 12वीं की परीक्षा देंगे, उन्हें नए एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही अपना STUDY PLAN तैयार करना होगा. CBSE ने फैसला लिया है कि परीक्षा में आने वाले LONG ANS- और SHORT ANS- प्रश्नों को कम किया जाएगा ताकि छात्रों से वेटेज को कम किया जा सके. इसकी जगह पेपर में कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्न ज्यादा जाएंगे यानी पेपर में MCQs प्रश्नों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन, केस-बेस्ड और सोर्स-बेस्ड इंटिग्रेटिड प्रश्न शामिल हैं.

CBSE 11th-12th Exam Pattern : कम हुए LONG AND SHORT ANSWER वाले सवाल

बता दें कि अभी तक 11वीं और 12वीं की पराक्षाओ में 40 प्रतिशत प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड पूछे जाते थे लेकिन अब नए सत्र यानी के 2024-25 की परीक्षाओं में कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, पेपर में 40 प्रतिशत लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर वाले प्रश्न आते थे जिन्हें अब घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top