BSEB : बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं मे admission जल्द ही शुरू होगा। 17 लाख सीटें उपलब्ध हैं,

BSEB : बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं मे प्रवेश (2024) जल्द ही शुरू होगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 11 में प्रवेश के लिए स्ट्रीम-वार सीटों की सूची जारी कर दी है। समिति ने बिहार के सभी सरकारी, गैर-सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में विषय-वार और स्ट्रीम-वार सीटों की संख्या अपलोड कर दी है।

इसकी वेबसाइट  http://ofssbihar.in है। बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के कुल 9907 कॉलेजों में 11वीं कक्षा में एडमिशन होगा।

BSEB : पिछले साल की तुलना मे करीब 6 लाख से अधिक सीटें काम है 

Bihar में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए कुल 17 लाख से ज्यादा सीटें हैं. इसमें सबसे ज्यादा सीटें ARTS स्ट्रीम के लिए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार छह लाख से ज्यादा सीटें कम हो गई हैं। प्रवेश के लिए पंजीकरण करते समय न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 स्कूलों का चयन किया जा सकता है। पोर्ट्स के मुताबिक 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए OFSS पोर्टल 11 अप्रैल को खोला जाएगा. पंजीकरण प्रक्रिया 25 अप्रैल तक खुली रहेगी। स्कूल आवंटन परिणाम का पहला दौर 8 मई को आएगा। जबकि कक्षाएं 16 मई से शुरू होंगी। दूसरे दौर में प्रवेश 30 जून तक और तीसरे दौर में 15 जुलाई तक जारी रहेगा।

BSEB : HOW TO APPLY FOR BIHAR BOARD CLASS 11th | बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं प्रवेश 2024: आवेदन कैसे करें?

STEP 1: OFSS की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर जाएं।

STEP 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘BSEB’11वीं प्रवेश 2024’ के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

STEP 3: सभी विवरण भरकर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें।

STEP 4: एक बार फॉर्म सामने आने पर उसे पूछे गए अनुसार भरें।

सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।

STEP 5: फॉर्म में जोड़े गए सभी विवरण जांचें और सबमिट पर क्लिक करें

STEP 6: कक्षा 11 प्रवेश फॉर्म को सहेजें और डाउनलोड करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top