SSC JE Exam 2024: इस साल 966 पदों के लिए होगी JUNIOR ENGINEER की परीक्षा,

SSC JE Exam 2024 Notification: आवेदन शुरू 966 POST 

SSC ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए अधिसूचना (SSC JE Exam 2024 Notification)  28 मार्च को जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल निर्धारित की गई है

SSC JE Exam 2024 Notification: आवेदन शुरू, आखिरी तारीख 18 अप्रैल

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग तथा सभी महिला उम्मीदवारों को नहीं भरना है।

SSC JE Exam 2024 Notification: आवेदन करने से पहले जानें योग्यता 

SSC द्वारा जारी जूनियर इंजीनियर परीक्षा अधिसूचना (SSC JE Exam 2024 Notification) के अनुसार आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

साथ ही, उम्मीदवारों की आयु । अगस्त 2024 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

हालांकि, CPWD तथा CWC के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC JE Exam 2024 Notification : SSC JE EXAM 2024 के लिय APPLY कैसे करे 

SSC के OFFICIAL वेबसाईट पे https://ssc.gov.in/ click करे । 

मांगे गए सभी  दस्तावेजों  को धीनपूर्वक भरे । 

साथ ही LIVE PHOTO & SIGN UPLOAD करे । 

और अंत मे PAYMENT करे और सुनिश्चित कर ले की आपका PAYMENT कॉनफॉर्मे  हुआ या नहीं । 

DepartmentTradeSSC Junior Engineer EligibilityTOTAL POST ( APPROX )
Border Road Organization BROCivil / Electrical / MechanicalBE / B.Tech Degree in Related Trade OR Diploma in Related Trade with 2 Year Experience438
Central Public Works Department CPWDCivil / Electrical / MechanicalEngineering Diploma in Related Trade.217
Central Water and Power Research Station
Civil / Electrical / Mechanical
Engineering Diploma in Related Trade.3
Central Water Commission CWCCivil / MechanicalEngineering Degree / Diploma in Related Trade12
Directorate of Quality Assurance NavalElectrical / MechanicalDegree in Related Trade OR Diploma in Related Trade with 2 Year Experience.6
Farkka Barrage ProjectCivil / Electrical / MechanicalEngineering Diploma in Related Trade.4
Military Engineer Services (MES)Civil / Electrical / MechanicalDegree in Related Trade OR Engineering  Diploma in Related Trade with 2 Year Experience.
National Technical Research Organization (NTRO)

Civil / Electrical / Mechanical

 

Engineering Diploma in Related Trade.6

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top